सुपरस्टार अक्षय कुमार की सरफिरा मूवी 12 जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन Sarfira Box Office Collection के एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 70 लाख रुपए का कलेक्शन किया कहां कमल हसन की मूवी ने एडवांस बुकिंग में 13 करोड रुपए की कमाई की थी लगता है अक्षय कुमार की Sarfira Movie 4 से 5 करोड़ के अंदर ही रह जाएगी। सरफिरा मूवी हिंदी भाषा का एक ड्रामा मूवी है इस मूवी को निर्देशित किया है सुधा कोंगरा प्रसाद और इस फिल्म को प्रोड्यूस सूर्या, अरुन, भाटिया, विक्रम मल्होत्रा ,ज्योतिका म्यूजिक डायरेक्टर जी.पी. प्रकाश कुमार, शोषित अभ्यंकर, तनिष्क बागची फिल्म के कलाकार सुपरस्टार अक्षय कुमार, राधिका मदन, प्रवेश रावल, सीमा विश्वास. फिल्म बढ़िया है लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है फिल्म जो भी दर्शक फिल्म को थिएटर से देख रहे हैं वह फिल्म कि तारीफ कर रहे है।
बात कर रहे हैं अक्षय कुमार के फिल्म सरफिरा के बारे में दर्शकों ने इस फिल्म को थिएटर में देखने के बाद बताया कि यह फिल्म बहुत ही काबिले तारीफ है और इसमें एक्टर अक्षय कुमार बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की और साथ-साथ बहुत ही मेहनत भी किया है। यह फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमिक है जो कि सोराराई पोट्टारू फिल्म सन 2020 में आई सूर्या की फिल्म का रीमिक है। बात कर लेते हैं अक्षय कुमार के सरफिरा मूवी की बजट तो इस मूवी का बजट लगभग अनुमानित 55 करोड़ में बनाया गया है। फिल्म सरफिरा का आज इंडिया के अंदर का कलेक्शन लगभग 3:30 करोड़ रहने वाला है। देखने वाली बात यह है कि इस फिल्म को पब्लिक कैसे पसंद करती है और पब्लिक के द्वारा इस फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलता है क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है सरफिरा मूवी अक्षय कुमार कि साढे तीन करोड़ की ओपनिंग करने जा रही है या अक्षय कुमार के लिए एक अच्छा रिस्पांस है क्योंकि अभी इस फिल्म की रिव्यूज आना बाकी है और अभी संडे और सैटरडे भी बाकी है।