क्या कल्कि 1000 करोड़ पार कर गई है | Has Kalki Cross 1000 crore?

बाहुबली स्टार प्रभास की Kalki 2898 AD मूवी जवान और पठान और एनिमल को उखाड़ फेंका इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 16 दिनो मे “1000 करोड़” का आंकड़ा पार कर लिया है। Kalki 2898 AD फिल्म डायरेक्टर “नाग अश्विन” द्वारा निर्देशित किया गया यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस में 448 करोड रुपए का कलेक्शन किया। Kalki 2898 AD मूवी थमने का नाम नहीं ले रही है। कल्की मूवी हर दिन में अपना एक नया रिकॉर्ड बना रही है अपने पहले ही दिन में इसने “ग़दर 2″ और “पठान” जैसे बड़े-बड़े फिल्म को मात दे चुकी और अब “एनिमल” को भी पछाड़ दी है। Kalki 2898 AD मूवी ने सभी भाषाओं में 6.7 करोड रुपए का कलेक्शन किया है।

क्या कल्कि 1000 करोड़ पार कर गई है | Has Kalki Cross 1000 crore?

मूवी ने अपने पहले दिन में दुनियाभर में 177.70 करोड रुपए का कलेक्शन की थी। जबकि एनिमल मूवी ने वर्ल्ड वाइड 104.80 करोड रुपए का कलेक्शन किया था जबकि ग़दर 2 ने अपने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ की कमाई की थी उसके बाद शाहरुख खान की पठान मूवी ने अपने पहले ही दिनों में 55 करोड रुपए की कलेक्शन किया था Kalki 2898 AD मूवी “27 जून 2024″ को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी  फिल्म को निर्देशित किया है “नाग अश्विन” Kalki 2898 AD मूवी की कुल बजट 600 करोड रुपए थी और यह मूवी दुनिया भर में “1000 करोड़” का कलेक्शन कर चुकी है। Kalki 2898 AD मूवी के प्रोड्यूसर है प्रियंका दत्त, सी.अश्विन दत्त, सपना दत्त इस मूवी को डिस्ट्रीब्यूट किया है अन्नपूर्णा स्टूडियो ने फिल्म में कलाकार बाहुबली स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, कमल हसन, दुलक़र सलमान, अन्ना बेन, संतोष नारायण  Kalki 2898 AD मैं सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas ) ने भैरवा का रोल निभाया है। और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) महिला समिति का किरदार किया है और वही कमल हसन  ( Kamal Haasan ) जी ने विलेन यास्किन का रोल अदा किया है और दिशा पटानी ( Disha patani ) ने राक्सी का रोल अदा किया है।

Kalki 2898 AD नॉर्थ अमेरिका में बंपर कमाई किया ।

Kalki 2898 AD फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कलेक्शन की “अमिताभ बच्चन” ने एक पोस्ट में शेयर करके खुद बताया की “Kalki 2898 AD” फिल्म नॉर्थ अमेरिका में 17 मिलियन से अधिक की कमाई किया।

Kalki 2898 AD दूसरा पार्ट ।

“Kalki 2898 AD” वर्ल्डवाइड 1000 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है “नाग अश्विन” द्वारा निर्देशित किया गया है यह फिल्म 600 करोड रुपए की बजट में तैयार किया गया था। आपको बता दे की Kalki 2898 AD का दूसरा पार्ट भी बना कर तैयार किया जाएगा और तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें।

Sarfira Box Office Collection 2024 | Sarfira Movie budget

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now