Salman Khan Ki Tere Naam 2 | Is Tere Naam 2 Coming

बॉलीवुड के कहे जाने वाले “दबंग खान” यानी “सलमान खान” इन दिनों सुर्खियों मे है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्दी ही “Tere Naam 2” लेकर आने वाले हैं आपको बता दे की 21 साल पहले 15 Aug 2003 में रिलीज हुई तेरे नाम बॉक्स ऑफिस पर  Semihit साबित हुई थी। फिल्म की कहानी में राधे नाम का एक लड़का निर्जला नाम की एक छात्रा से प्यार करने लगता है। फिर कुछ गुंडो के द्वारा राधे पर हमला हो जाने से राधे की दिमाकी हालत खराब हो जाती है। जिससे वह पागल हो जाता है। यह लव स्टोरी कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग और Semihit है। बताया जाता था की फिल्म “तेरे नाम” के रिलीज होने पर “Salman khan” की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई थी लोग ‘सलमान खान’ की तरह बाल कटवाने लगे थे। ‘तेरे नाम’ फिल्म को “7.2 की IMDB” रेटिंग मिली थी। फिल्म में मुख्य भूमिका में है “Salman khan” और “Bhumika Chawla” फिल्म को “Satish Kaushik” के द्वारा डायरेक्ट किया गया था। लेकिन अफसोस है कि “9 March 2023″ को सतीश कौशिक का “देहांत” हो गया।

Salman Khan Ki Tere Naam 2 | Is Tere Naam 2 Coming

Is Tere Nama 2 Coming | Tere Naam 2 Release Date

आपको बता दे कि सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सतीश कौशिक ने “Tere Naam 2″ के बारे में मुझसे बात की थी। आज भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनके सपने को मैं पूरा करूंगा। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है। कि अगले साल 2025 को बड़े पर्दे पर “Tere Naam 2” को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल अभी इस फिल्म पर काम चल रहा है।

Salman Khan Ki Tere Naam 2 | Is Tere Naam 2 Coming

FAQ.
1. सतीश कौशिक की मृत्यु कैसे हुई है ?

बॉलीवुड के एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक का पिछले साल 9 मार्च 2023 का “दिल का दौरा” पढ़ने के कारण उनका निधन हो गया।

2. तेरे नाम में सलमान खान का क्या नाम था ?

तेरे नाम फिल्म में सलमान खान का नाम राधे मोहन था जो की बहुत प्रसिद्ध है ना माना जाता है।

3. क्या तेरे नाम हिट हुआ था ?

सलमान खान की 15 अगस्त 2003 में आई मूवी तेरे नाम मध्यम व्यवसाय सफलता प्राप्त की थी “Semihit” साबित हुई थी

4. तेरे नाम फिल्म कहां उपलब्ध है ?

सलमान खान की तेरे नाम फिल्म अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध है आप यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं।

5. तेरे नाम का डायरेक्टर कौन है ?

तेरे नाम फिल्म का डायरेक्टर सतीश कौशिक जी है जो अब इस दुनिया में नहीं है 9 मार्च 2023 को उनका निधन हो गई।

6. सलमान खान ने टोटल कितने मूवी की है?

सलमान खान 1988 से 2024 तक “टोटल 91 फिल्में” की है।

7. सलमान खान की पहली फिल्म कौन सी है ?
सलमान खान की पहली फिल्म 1988 आई बीवी हो तो ऐसी जिसमें वह एक सपोर्टिंग रोल में थे इसके बाद 1989 मे मैंने प्यार किया फिल्म आई जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री भी थी।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now