अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक एक्शन हीरो के रूप में भी जाने जाते हैं उन्होंने कई सारे फिल्मों में काम किया उनकी फिल्में जैसे खिलाड़ी, हॉलीडे, रुस्तम, राउडी राठौर बहुत ही फेमस है उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीखा है अक्षय कुमार फिल्म फेयर पुरस्कार भी पा चुके हैं अक्षय कुमार का रियल नाम है (राजीव हरि ओम भाटिया) है भारत में अक्षय कुमार को अक्की और खिलाड़ियों के खिलाड़ी के नाम से भी बुलाते हैं (Akshay Kumar) अब तक 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं ।
( Akshay Kumar ) कैरियर और बैकग्राउंड
बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता है अक्षय कुमार अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से की लेकिन उनको असली सफलता और पहचान साल 1992 में आई फिल्म खिलाडी से मिली (Akshay Kumar) अपने फिल्मों में खुद ही खतरनाक स्टंट करते हैं उन्होंने साल 2000 खिलाड़ी फिल्म में जहाज पर खड़े होकर स्टंट किया है जो की बहुत ही खतरनाक है। (Akshay Kumar) का जन्म (9 सितंबर 1967) अमृतसर पंजाब में हुआ था उनका रियल नाम (हरिओम भाटिया) अक्षय कुमार को Akki, Khiladi Kumar, और भी नाम से पुकाते है। अक्षय कुमार की हाइट 5.11 इंच है। अक्षय कुमार के पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना है उन्होंने (17 जनवरी 2001) में भारतीय अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की उनके दो बच्चे हैं बेटे का नाम (आरव )और बेटी का नाम (नितारा) हैं अक्षय कुमार की फिल्में रुस्तम (2016) एयरलिफ्ट (2016) खिलाड़ी (1992) अक्षय कुमार दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो फिल्म फेयर पुरस्कार, पदम श्री, स्क्रीन पुरस्कार,एशियाई पुरस्कार आदि पुरस्कार से नवाज़ित हो चुके हैं। अक्षय कुमार अपने स्कूल की पढ़ाई है (डॉन बेसको) स्कूल से की है और अपने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई में (गुरु नानक खालसा कॉलेज) से की बाद में उन्होंने बैंककॉक जाकर मार्शल आर्ट की पढाई की अक्षय कुमार के बारे में नीचे टेबल में बताया गया है।
2. फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश
अक्षय कुमार अपने करियर में बहुत ही मेहनत और परिश्रम किया है वह एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं अक्षय कुमार कभी भी एक्टिंग करियर के लिए नहीं सोचा था वे सिर्फ पैसे कमाना चाहते थे (Akshay Kumar) बैंकॉक में करीबन 5 साल मार्शल आर्ट की शिक्षा ली इसके बाद उन्होंने यह सोच लिया कि मैं मुंबई जाकर स्कूल खोलूंगा और मार्शल आर्ट बच्चों को सिखाऊंगा एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार खुद कहा कि जब वह मुंबई में बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाते थे तो किसी ने उनसे कहा कि आप मॉडलिंग क्यों नहीं कर लेते फिर उन्होंने मॉडलिंग करना चालू किया अक्षय जब मार्शल आर्ट लोगों को सिखाते थे तो उन्हें महीने के 5000 रु मिलते थे अक्षय कुमार को एक फर्नीचर शोरूम में मॉडलिंग करने के लिए बुलाया गया और वहां पर उनके पास एक मॉडल आई और उनके साथ दो – चार पोज लिया सेल्फी खिंचवाई और उन्हें ( 2 घंटे में 21000 ) रुपए का चेक मिला तभी से अक्षय कुमार यह सोच लिया कि मुझे मॉडलिंग करना है।
3. निष्कर्ष
अक्षय कुमार एक सफल अभिनेता बनने के लिए उन्होंने बहुत परिश्रम और मेहनत किया और आज जाकर वह एक सफल अभिनेता बन चुके हैं वह साल भर में चार फिल्में करते हैं वह मनोरंजन उद्योग में अपने सपनों को साकार किया और आज उन्हें लोग खिलाड़ियों के खिलाड़ी, अक्की, खिलाड़ी कुमार जैसे बड़े नाम से बुलाते हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई शौगंध फिल्म से की थी उनकी वाइफ का नाम ट्विंकल खन्ना है और उनके दो बच्चे हैं एक का नाम आरव और एक का नाम नितारा है आज उनके पास( 2700 करोड़ रु ) है जो ($325) मिलियन है।
FAQ.
1.अक्षय कुमार किस समाज का है?
अक्षय कुमार का जन्म ( पंजाबी परिवार ) में भारत के अमृतसर पंजाब राज्य में हुआ था और इनका रियल नाम हरिओम भाटिया
2. अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे?
अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई में स्टूडेंट को बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट सिखाया करते थे।
3. अक्षय का दूसरा नाम क्या है?
अक्षय कुमार का दूसरा नाम ( हरि ओम भाटिया ) है