कैसे बनती हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मे इतनी खूबसूरत उनके स्टोरी स्क्रिप्ट अच्छे लोकेशन अच्छे एक्टर की वजह से इतनी खूबसूरत बन पाती है। बॉलीवुड की जबरदस्त रोमांटिक स्टोरी कुछ ऐसे इमोशनल क्लाइमेक्स होते है। जो बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म को खूबसूरत बनाती है। बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे को माना जाता है। कुछ ऐसे ही बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म बनाई गई है। जो टेबल में है।
फ़िल्म का नाम विवरण
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे रोमांटिक फ़िल्मों के लिए सबसे पहला स्थान स्थापित किए।
कल हो ना हो IMDb रेटिंग: 8।
वीर-ज़ारा प्रीति ज़िंटा और रानी मुखर्जी ने काम किया।
तेरे नाम से शुरू… रणबीर, प्रियंका, इलियाना ने अभिनय किया।
बर्फ़ी IMDb रेटिंग: 8.1।
दिल बेचारा IMDb रेटिंग: 7.9।
द लंचबॉक्स बॉक्स ऑफिस: ₹110 करोड़।
मैंने प्यार किया 1989 की सुपरहिट फ़िल्म।
दिल तो पागल है 3 नेशनल अवॉर्ड जीते।

1. जबर्दस्त स्क्रिप्ट स्टोरी

कैसे बनती हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत
Image credit Lehren

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत इसलिए बनती है क्योंकि इन रोमांटिक फिल्मों की जबरदस्त स्टोरी स्क्रिप्ट होती है। रोमांस से भरपूर कहानी को चुनते है। जिसकी स्टोरी स्क्रिप्ट दमदार और सस्पेंस से भरपूर होती है जो दर्शकों के दिल को छु लेती है। बॉलीवुड वाले स्टोरी स्क्रिप्ट पर ज्यादा ध्यान देते है। क्योंकि स्टोरी स्क्रिप्ट से फिल्म हिट या फ्लॉप होने पर तय होता है। जबरदस्त स्क्रिप्ट स्टोरी है तो फिल्म  रोमांटिक और खूबसूरत बनती है।

2. अच्छे एवं सुंदर लोकेशन

कैसे बनती हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत
Image credit The Goa Experience

बॉलीवुड की जबरदस्त स्क्रिप्ट स्टोरी के साथ साथ बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म अच्छे और सुंदर लॉकेशन से रोमांटिक और खूबसूरत बनती है। क्योंकि जब तक अच्छे एवं सुंदर मनमोहक लोकेशन नहीं होगा तब तक कितना भी अच्छा जबरदस्त स्टोरी हो दर्शकों के दिल को नहीं छूती है। जैसे नैनीताल, शिमला, काश्मीर, मनाली, गोवा के सुंदर बीच कई रोमांटिक लोकेशन यहां की शानदार हरियाली हरे भरे पेड़ पौधे मैदान बर्फ से घिरे तालाब नदी यह सभी अच्छे और सुंदर लोकेशन दर्शकों का मन को छू लेती है। अच्छे एवं सुंदर लोकेशन भी फिल्म को रोमांटिक और खूबसूरत बनाती है। कुछ रोमांटिक लोकेशन नीचे टेबल में है।

स्थान विवरण
उदयपुर पिछोला झील पर नाव की सवारी और सांस्कृतिक नज़ारे।
नैनीताल झील में बोटिंग और खूबसूरत पहाड़ी दृश्य।
क्योटो, जापान बौद्ध मंदिर, शिंटो तीर्थस्थल और स्वादिष्ट व्यंजन।
सेंटोरिनी, ग्रीस सूर्यास्त, नौकायन और समुद्र तटों की खूबसूरती।
शिमला मॉल रोड पर सैर और कुफरी के रोमांटिक नज़ारे।
मनाली बर्फीले पहाड़, सोलांग वैली और रोहतांग पास।
कश्मीर डल झील पर शिकारा, गुलमर्ग और पहलगाम के शांत दृश्य।

3. आकर्षक कपड़े पहनना और मेकअप

कैसे बनती हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत
Image Cridit YouTube

बॉलीवुड की फिल्म इतनी रोमांटिक और खूबसूरत उनके फैशनी डिजाइनर कपड़े और उनके मेकअप से होती है। क्योंकि मेकअप उनके चेहरे को और भी रोमांटिक और खूबसूरत बनाती है। जिससे दर्शक और आकर्षक होते है। रोमांटिक पोषक और डिजाइनर कपड़े होने से दर्शकों में जुनून पैदा होती है। जो उनके मुड़ को रोमांटिक करती है। रोमांटिक कपड़े माहौल को और भी बेहतर बनाती है। जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है।

4. रोमांटिक संगीत

कैसे बनती हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत
Image credit Unsplash

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म इतनी खूबसूरत रोमांटिक संगीत से होती है। रोमांटिक सीन में  रोमांटिक गाना होने से दर्शकों में जुनून और उत्साह पैदा होता है। जिससे रोमांटिक फिल्म और भी खूबसूरत बन जाती है। रोमांटिक सीन में रोमांटिक गाना बजने से रोमांटिक माहौल तैयार होता है। जो दर्शकों के दिलों को छू लेता है।

5. इमोशनल क्लाइमेक्स सीन 

कैसे बनती हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में इतनी खूबसूरत
Image credit Tribune

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म इमोशनल क्लाइमैक्स सीन से और भी रोमांटिक बनती है। जब भी रोमांटिक फिल्म में कोई इमोशनल सस्पेंस से भरपूर सीन आती है। तो दर्शक उसे देखने के लिए उतावले रहते है। और यह रोमांटिक इमोशनल क्लाइमैक्स सीन दर्शकों के दिलों में एक रोमांटिक माहौल बनाती है। जिससे रोमांटिक फिल्म और भी खूबसूरत बन जाती हैं।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now