बॉलीवुड इंडस्ट्री के “नंबर 1 हीरो” कहे जाने वाले गोविंदा इस समय गुमनामी की जिंदगी क्यों जी रहे हैं। अगर बात करें अभिनेता गोविंदा की तो इंडस्ट्री से जुड़े उन्हें तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है एक समय था जब बॉलीवुड “अभिनेता गोविंदा” का फिल्म में रहने मात्र से ही फिल्म सुपरहिट हो जाती थी एक दौड़ था। जब गोविंदा दर बदल इधर-उधर काम ढूंढने के लिए दौड़ते थे क्योंकि उसे समय अभिनेता गोविंदा जी का आर्थिक हालत बहुत खराब थी। बहुत मेहनत करने के बाद जब इन्हें काम मिलना शुरू हुआ तो इन्होंने दिन बाद परवाह न करके बहुत मेहनत किया और “90 के दशक” में बहुत बड़े सुपर स्टार गए। और उन्होंने अपने पापा का सपना पूरा किया क्योंकि उनके पापा उन्हें बहुत बड़े सुपरस्टार बनाना चाहते थे। हालात ऐसा था कि 90 के दशक में “Govinda” के सामने बड़े से बड़ा सुपरस्टार फीका पड़ जाते थे। उसे समय गोविंदा के फिल्म में रहने मात्र से ही फिल्म का सुपरहिट होने की गारंटी होती थी और हर फिल्म के निर्माता गोविंदा को अपनी फिल्म में लेना ही चाहता था। लेकिन मौजूदा समय की बात करें तो अभिनेता गोविंदा को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई पूछने के लिए तैयार नहीं हैं और पिछले कई सालों से वे खाली हाथ बैठे हैं और उनके पास कोई भी फिल्म का ऑफर नही हैं।
गोविंदा की अपकमिंग मूवी 2024-25
आपको यह बता दे कि अब गोविंदा के पास कई सारी फिल्मों के ऑफर्स आ चुके हैं। और एक बार फिर से बड़े पर्दे पर गोविंदा की वापसी होने जा रही है। गोविंदा की “तीन बड़ी फिल्में आ रही है” जिनका पब्लिक को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्मों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं अगर अभी तक आपने इस पोस्ट को लाइक नहीं किया है तो जरूर कर दे। अभिनेता गोविंदा को उनकी आखिरी फिल्म रंगीला राजा मे देखा गया था जो Flop हो गई थी। गोविंदा की “पहली” फिल्म जो आ रही है वह “राजा बाबू 2” जी हां आपने बिल्कुल सही सुना गोविंदा और फिर राजा बाबू के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। जिसमें बताओ एक्टर “सारा अली खान और कैटरीना कैफ” नजर आने वाली है अगर वही फिर से शक्ति कपूर के साथ गोविंदा कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे गोविंदा की “दूसरी” फिल्म जो आने वाली है वह “पार्टनर 2″ यानी कि डैबिड धवन द्वारा बनाई जा रही है फिल्म जो पार्टनर 2007 में रिलीज हुई थी उसका सीक्वल अब रिलीज होने वाला है यानी कि भास्कर और प्रेम भाई की वह जोड़ी हमें फिर से नजर आने वाली है। इस फिल्म के जरिए गोविंद तगड़ा कम बैक कर सकते हैं गोविंदा की “तीसरी” बड़ी फिल्म जो आ रही है वह “राजू राजा राम” राजू राजा राम फिल्म बहुत पहले रिलीज हो जानी चाहिए थी लेकिन इस फिल्म को हमेशा से ही आगे बढ़ाया गया है जिससे यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई लेकिन अब यह फिल्म जल्द ही सिनेघरों में नजर आने वाली है और इस फिल्म को “सलमान खान प्रोडक्शन” द्वारा बनाया
FAQ.
1. गोविंदा का कैरियर क्यों खत्म हुआ ?
गोविंदा फिल्म करियर को छोड़कर राजनीति में ध्यान देने लगे थे और राजनीति में सफल न हो सके। उनकी आखिरी फिल्म 2019 मे “रंगीला राजा” जोकी बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई और पिछले कुछ सालों से यह लगातार खिलाफ होते जा रहे हैं जिनके कारण उनके हाथ में कोई भी फिल्म का ऑफर नहीं आ रहा है इसलिए इनका करियर खत्म हो रहा है।
2. गोविंदा की आखिरी फिल्म कौन सी है ?
गोविंदा की आखिरी फिल्म “रंगीला राजा” जोकि 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में गोविंदा का डबल रोल है लेकिन फिर भी यह फिल्म “Flop” हो गई।
3. गोविंदा के पास कितने बच्चे हैं ?
अभिनेता गोविंदा के पास दो बच्चे बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा
4 गोविंदा की पहली फिल्म कब रिलीज हुई ?
आप लोगों को बता दे की गोविंदा की पहली फिल्म 1986 ईस्वी में रिलीज हुई थी और फिल्म का नाम इल्जाम था