बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर थे जिन्होंने करियर में बहुत सारे स्ट्रगल किए हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहुत स्ट्रगल और बहुत मेहनत करने के बावजूद भी कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। और कुछ ऐसे हैं जिन्होंने कम मेहनत किया और सफलता हासिल कर ली आज हम आपको ऐसे कलाकार कॉमेडियन और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दम पर इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर ली। है हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर के बारे में जिन्होंने अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड के फिल्मों में तहलका मचा दिया और उनकी कॉमेडी की वजह से लोग इन्हें पसन्द करने लगे। इस पोस्ट में हम आपको जॉनी लीवर की लाइफ स्टाइल ( Lifestyle ) और उनके स्ट्रगल के बारे में बताएंगे तो अंत तक इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है। लोग इन्हें प्यार से जॉनी बुलाते हैं
जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 में प्रकासम आंध्र प्रदेश में हुआ और 2024 के हिसाब से 67 साल के है। जॉनी लीवर ने आंध्र प्रदेश के एक स्कूल से सातवीं तक की पढ़ाई की इनकी आर्थिक स्थिति खराब होने से ज्यादा पढ़ लिख नहीं सके। वह बहुत कम उम्र में ही मुंबई आ गए थे और मुंबई में अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने कई तरह के काम किया और मुंबई के सड़कों पर लगभग तीन से चार महीने तक पेन बेचे। जॉन बॉलीवुड के गानों पर डांस करते हुए और एक्टरों की मिमिक्री करते हुए पेन बेचते थे। और जॉनी लीवर अपने पिता के साथ हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम भी करते थे। और वहां जॉनी लीवर काम करते हुए अपने कम्पनी के दोस्तों को अपनी कॉमेडी से हंसते भी थे धीरे-धीरे में अपनी कंपनी में सभी वर्कर और ऑफिसर के बीच काफी पॉप्युलर हो गए और यहां पर उन्हें नाम मिला जॉनी लीवर जब भी कभी कंपनी में कोई फंक्शन होता था तो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जॉनी लीवर को जरूर बुलाया जाता था धीरे-धीरे जॉनी लीवर भी अपनी टैलेंट को पहचानने लगे और कंपनी में काम करने के साथ-साथ छोटे-छोटे आर्केस्ट्रा शो में काम करना चालू कर दिया जब यहां से जॉनी पैसा कमाने लगे तब 1981 में जॉनी लीवर अपनी कंपनी छोड़ दिया और अपना पूरा समय अपनी टैलेंट को बढ़ाने में लगा दिया।
और धीरे-धीरे स्टेज शो में सफल होते गए और एक सफल कलाकार के रूप में उभर कर सामने आए। फिर 1982 में अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस अमिताभ बच्चन के साथ किया जॉनी लीवर स्टेज परफॉर्मेंस में बहुत मशहूर हो गई थे लेकिन अभी भी फिल्मों में कदम रखने में सफल नहीं हो सके थे तभी एक परफॉर्मेंस के दौरान डायरेक्टर और एक्टर सुनील दत्त ने उनके टैलेंट को पहचाना और तभी और तभी 1982 में दर्द का रिश्ता फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया। उसके बाद जॉनी लीवर जलवा फिल्म में नसरुद्दीन शाह के साथ भी काम किया लेकिन उन्हें असली सफलता 1993 में Superhit film बाजीगर से मिला। फिर उन्हें लगातार फिल्मों में काम मिलता गया लोगों को जॉनी लीवर की कॉमेडी बहुत पसंद आने लगी और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। साल 2000 में 1 साल के अंदर जॉनी लीवर की 25 फिल्में रिलीज हुई और लोग जॉनी लीवर के एक्सपप्रेशन को देखकर हंस हंस कर लोटपोट हो जाते थे।
जॉनी लीवर ने अपनी फिल्मों में लोगों को खूब हंसाया लेकिन उनके खराब समय में उन्हें जेल भी जाना पड़ा साल 2008 में जॉनी लीवर के ऊपर तिरंगे के अपमान का आरोप लगा जिसके कारण उन्हें 7 दिन के लिए जेल जाना पड़ा। हालांकि बाद में इनके ऊपर से यह आरोप है गया जॉनी लीवर 350 फिल्मों मे काम किया और उन्होंने सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाया और उनके इसी कॉमेडी टैलेंट की वजह से उन्हें 13 बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है
जॉनी लीवर भले ही इतना बड़े कलाकार हो गए हैं और आज उनके पास आज बहुत सारे पैसे और जायजात है लेकिन फिर भी वह अपने पुराने घर आंध्र प्रदेश में अपने साथियों से मिलने के लिए चाहते हैं जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में कॉमेडी को बहुत ऊपर तक ले गए जॉनी लीवर ने बॉलीवुड को जो योगदान दिया है उसे बुलाया नहीं जा सकता है। जॉनी लीवर का जीवन हमें यही सीख देता है कि अपने फैशन और टैलेंट को हम साथ लेकर आगे बढ़े तो हम जरुर सफल होंगे। दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताना की कौन सा करेक्टर जॉनी लीवर आपका फेवरेट कैरेक्टर है।
फैमली के बारे मे
चलिए अब बताते हैं हम आपको जॉनी लीवर के फैमिली के बारे में जॉनी लीवर के पिता का नाम प्रकाश राव जानुमाला और उनके माता का नाम है करुनम्मा जानुमाला दोस्तों जॉनी लीवर के दो भाई हैं जिम एक का नाम है जिम्मी मोज़स जो की एक कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट है और इनके अलावा एक और भाई है जॉनी लीवर के तीन बहने जॉनी लीवर का वाइफ का नाम है सुजाता लीवर इनकी शादी 1984 में हुई थी जॉनी के दो बच्चे भी हैं बेटे का नाम Jaess और बेटे का नाम Jamie है। जैमी भी एक कॉमेडियन एक्ट्रेस है जो फिल्मों में काम कर चुकी है
हाउस के बारे में
आपको बता दे जॉनी लीवर का घर ऑक्सफोर्ड टावर यमुना नगर लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुंबई में है। इनका यहां बहुत सुंदर सा घर है और यहां पर जॉनी लीवर अपनी फैमिली के साथ रहते हैं।
कार कलेएक्शन
जॉनी लीवर के पास होंडा एकॉर्ड जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है। उनकी दूसरी कर है टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसकी कीमत 40 लॉख रुपए है। जॉनी लीवर की तीसरी कर है ऑडी A4 जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। जॉनी लीवर की चौथी कर है मर्सिडीज़ बेंज E 220D जिसकी कीमत है 75 लाख रुपए।