किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना बहुत बड़ी बात होती है। और हमारे भारत देश में बहुत बड़े-बड़े टैलेंटेड है जो दूसरों की चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हैं इन्हीं में से एक कपिल शर्मा जी है। और इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत मेहनत करके एक मुकाम हासिल किया और आज एक लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ेगा आज हम आपको कपिल शर्मा की लाइफ स्टाइल ( Life style ) के बारे में बताएंगे कपिल का रियल नाम कपिल पुंज और इनको प्यार से टोनी और कप्पु के नाम से बुलाते हैं। कपिल शर्मा का जन्म 2 April 1981 Amritsar, Punjab मे हुआ था और आज 2024 में उनकी रियल Age 43 Year हो गई है। कपिल प्रोफेशनल से कॉमेडियन एक्टर और प्रोड्यूसर भी है
एजुकेशन के बारे में।
बात करते हैं कपिल शर्मा के एजुकेशन के बारे में इनकी स्कूल की पढ़ाई Shri Ram Aashram Senior Secondary School Amritsar Punjab मे हुई इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई Hindu College Amritsar में एडमिशन लेकर अपनी ग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी की।
करियर के बारे में।
कपिल शर्मा को बचपन से ही कॉमेडी का बहुत शौक था और वे अपने स्कूल में बहुत सारे फंक्शन में हिस्सा लिया करते थे और भी अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई में आए और मुंबई में आकर कपिल शर्मा बहुत मेहनत और स्ट्रगल किया यहां तक कि वह पैसों के लिए PCO में भी काम किया कपिल ने अपने करियर की शुरुआत MH 1चैनल हंसते-हंसते रहो से 2006 में शुरुआत की लेकिन कपिल शर्मा पॉपुलर तब हुई जब 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 में पार्टिसिपेट किया और जबरदस्त चुटकुलों से सबका दिल जीत लिया और इस शो के विनर भी हो गए और इसके लिए इन्हें प्राइस मनी में 1000000 लाख रुपए कैश मिला इसके बाद इन्होंने काफी सारे कॉमेडी सच में काम किया और साल 2008 में As A Host Debut किया Chote Miya से इसके बाद इन्होंने As a Constant काफी सारे Show में पार्टिसिपेट लिया जिनके नाम है Laughter night, ustaadon ka ustaadon, Ans Baliye साल 2013 में इन्होंने कलर्स पर अपने kn9 प्रोडक्शन के तहत अपना खुद का शो The comedy night with Kapil शुरू किया और पूरे हिंदुस्तान में इनको जानने लगे और उनका Show बहुत पसंद होने लागा
फिल्मी करियर की शुरुआत।
कपिल शर्मा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड जगत में एक लीड एक्टर के रोल मे 2015 में आई फिल्म किस-किस को प्यार करू मूवी से शुरू किया जो की एक हिट फिल्म थी उनकी दूसरी फिल्म साल 2017 में Firangi लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई और साल 2023 में उनकी एक और फिल्म Zwigate आई।
फैमिली के बारे में।
बात करते हैं अब उनकी फैमिली के बारे में कपिल का एक भाई है जिनका नाम अशोक कुमार शर्मा और बहन का नाम पूजा शर्मा है। कपिल शर्मा के पिता का नाम जितेंद्र कुमार कुंज है। और ये पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे कपिल के पिता को 1997 में कैंसर का पता चला और 2004 में दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उनके अस्थान पर उनके भाई अशोक कुमार शर्मा को नौकरी मिल गई। कपिल के माता का नाम जनक रानी है जो की एक हाउसवाइफ है। बात कर लेते हैं कपिल के Wife के बारे में कपिल ने 2018 में Ginni Chatrath से शादी की और उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी उनके बेटी का नाम Ananyra Sharma है और बेटे का नाम Trishaan Sharma हैं। जो 1 फरवरी 2021 को हुआ था।
हाउस के बारे में।
बात कर लेते हैं कपिल शर्मा के हाउस के बारे में दोस्तों कपिल शर्मा का हाउस अंधेरी वेस्ट मुंबई इंडिया में है इस घर में हर तरह की फैसेलिटीज मौजूद है। देखने में काफी सुंदर है और इस घर की कीमत लगभग 15 करोड रुपए है। दोस्तो कपिल शर्मा अपने इसी घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनका एक घर अमृतसर पंजाब में भी है और वहां पर ए अक्सर जाते रहते हैं।
कार कलेक्शन के बारे में।
बात करें कपिल शर्मा की काल का एक्शन के बारे में तो उनकी पहली range rover Evoque जोकि 70 लांख की है। और उनकी दूसरी कार है Volvo – XC90 जिसकी कीमत 78 लाख रुपए है और उनकी तीसरी कार का नाम है Mercedes Benz GLS – 1.14 Crore करोड़ रूपए है।