सिर्फ टैलेंट ही काफी नहीं है बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाने के लिए। आज कल एक्टर बनने के लिए बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट के बदौलत घुसना इतना आसान नहीं है। इसके लिए बॉलीवुड में आपके पास सोर्स या पकड़ होनी चाहिए क्योंकि आज के जमाने में बॉलीवुड में बहुत कंपटीशन हो गया है। लोग सालों – सालों से बॉलीवुड में एक अच्छा करियर या एक्टर बनने के लिए मेहनत करते है। ऑडिशन देते है। एस्ट्रगल करते है। लेकिन वो बॉलीवुड में दौलत शौहरत नहीं काम पाते है और न ही एक अच्छा करियर बना पाते है। क्या आप भी आइए बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाना चाहते है तो आइए बताए है। कुछ मुख्य बात।
1. अच्छा कनेक्शन या पकड़
Na बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाने के लिए सिर्फ टैलेंट होना ही नहीं जरूरी है। बल्कि टैलेंट के साथ साथ एक मजबूत पकड़ और कनेक्शन होना भी जरूरी है। जैसे टाइगर श्रॉफ एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे है जो कि एक मशहूर एक्टर है। वरुण धवन एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे है। अभिनेत्री श्रुति हसन के पिता कमल हसन जो एक मशहूर भारतीय अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर है ऋतिक रोशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे है। और भी ऐसे एक्टर हैं जिनको बॉलीवुड में एक अच्छा कनेक्शन और पकड़ की वजह से एक्टर बने।
2. एक्टिंग के अलावा करियर
आप भी बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाना चाहते हो तो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं है। बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाने के लिए एक्टिंग के अलावा और भी करियर है। बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाने के लिए जैसे डायरेक्टर (Director) बनना डायरेक्टर बनने के लिए आपको पहले डायरेक्टर का असिस्टेंस बनना पड़ेगा। एक डायरेक्टर के पास 5 – 6 असिस्टेंस डायरेक्टर होते है। असिस्टेंस डायरेक्टर (Asisstans Direcror) बनने के लिए आपको किसी सूटिंग वाले स्थान पर जाना पड़ेगा जैसे मुंबई में बॉलीवुड की सूटिंग चलती रहती है। वहां जाने के बाद किसी असिस्टेंस डायरेक्टर से मिलकर बात करना पड़ेगा कि मुझे भी असिस्टेंस डायरेक्टर बनना है। असिस्टेंस डायरेक्टर बताएगा कि आप मेरे पास भी असिस्टेंस डायरेक्टर के पद पर काम कर सकते है। अगर नहीं होगा तो वह असिस्टेंस डायरेक्टर बताएगा कि आप उस लोकेशन पर जाए वहां असिस्टेंस डायरेक्टर का पद खाली है। क्योंकि उसको पता होता है। असिस्टेंस डायरेक्टर (Assistant Director) यह एक्टिंग से थोड़ा आसान है इसमें आपको बॉलीवुड में एंट्री पाने का मौका मिल जाएगा। और असिस्टेंस डायरेक्टर बनके सीखने के बाद डायरेक्टर (Director) बन जाएंगे। इसके अलावा और भी पद है बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाने का जो नीचे टेबल में है।
पद (Position) | हिंदी और अंग्रेज़ी (Hindi and English) |
---|---|
1 | डायरेक्टर (Director) |
2 | असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) |
3 | प्रोडक्शन मैनेजर (Production Manager) |
4 | प्रोडक्शन असिस्टेंट (Production Assistant) |
5 | आर्ट डायरेक्टर (Art Director) |
6 | कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director) |
7 | स्क्रीन प्ले राइटर (Screenplay Writer) |
8 | सिनेमेटोग्राफर (Cinematographer) |
9 | साउंड इंजीनियर (Sound Engineer) |
10 | वॉइस ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist) |
11 | फिल्म एडिटर (Film Editor) |
12 | म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director) |
13 | कोरियोग्राफर (Choreographer) |
14 | सिंगर (Singer) |
3. फिल्म करियर कोर्स
बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बनाने के लिए और फिल्मों में एंट्री करने के लिए फिल्म करियर के कोर्स करके बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बना सकते है। जैसे डिप्लोमा इन डायरेक्शन एंड स्क्रिप्ट राइटिंग 2 डिप्लोमा इन डायरेक्शन 3 डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी 4 डिप्लोमा इन कैमरा एंड लाइटिंग और भी कोर्स है जिसे करके आप बॉलीवुड में एक अच्छा करियर बना सकते है। और कोर्स नीचे टेबल में दिए गए है। जिसे आप विस्तार से पढ़े।
क्रम संख्या (Serial No.) | कोर्स का नाम (Course Name) |
---|---|
1 | डिप्लोमा इन एक्टिंग (Diploma in Acting) |
2 | डिप्लोमा इन डायरेक्शन एंड स्क्रिप्ट राइटिंग (Diploma in Direction and Script Writing) |
3 | डिप्लोमा इन डायरेक्शन (Diploma in Direction) |
4 | डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी (Diploma in Cinematography) |
5 | डिप्लोमा इन कैमरा एंड लाइटिंग (Diploma in Camera and Lighting) |
6 | डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग (Diploma in Sound Recording and Engineering) |
7 | डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग (Diploma in Video Editing) |
8 | डिप्लोमा इन एडिटिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग (Diploma in Editing and Graphic Designing) |
9 | बीएससी इन सिनेमा (BSc in Cinema) |
10 | एमएससी इन सिनेमा (MSc in Cinema) |
11 | एमए इन परफॉर्मिंग आर्ट्स (MA in Performing Arts) |
12 | बीए इन परफॉर्मिंग आर्ट्स (BA in Performing Arts) |
13 | डिप्लोमा इन वीडियो प्रोडक्शन (Diploma in Video Production) |