सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही भारतीय फिल्म (बॉलीवुड) के सफल एक्टर माने जाते हैं और दोनों ही अपने दर्शकों के दिलों में बसे हुए है दोनों ही सपरस्टारों का भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बहुत बड़ा नाम है। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को उनके फैंस (भाईजान) के नाम से प्यार से बुलाते हैं और शाहरुख खान को उनके फैंस बॉलीवुड के (किंग खान) के नाम से बुलाते है। हालांकि दोनों सुपरस्टार में यह कहना मुश्किल होगा कि कौन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। दोनों सुपरस्टार की फैन फ़लोविंग, फिल्मों और उनके अवार्ड से कंपेयर करते हैं
शाहरुख खान के बारे में
जैसा कि आप लोगों को मालूम है की शाहरुख खान इंडिया के मोस्ट पापुलर एक्टर है और इनको बच्चों से लेकर बुढ़े सभी लोग इन्हें पसंद करते हैं और इन्होंने बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया है। इन्हें इंडिया में ही नहीं बल्कि Dubai जैसे रिच कंट्री में भी लोग इन्हें बहुत पसंद करते है
1. करियर की शुरुआत
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में रंगमंच और टीवी सीरियल से की थी बाद में शाहरुख खान 1992 में दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा
2. एजुकेशन के बारे में
शाहरुख खान ने अपना एजुकेशन दिल्ली के सेंट कोलंबिया् स्कूल से 12 बी की पढ़ाई पुरी की और दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।
3. शाहरुख खान इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
शाहरुख खान का इंस्टाग्राम पर 47.9 मिलियन फॉलोअर है जबकि इन्होंने 6 लोगों को फॉलो किया है और किंग खान शाहरुख खान फेसबुक पर फैंस फॉलोअर 26 मिलियन है जो सलमान खान से काफी कम है।
4. शाहरुख खान की फ़िल्में
शाहरुख खान ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 25 से ज्यादा हिट फिल्म दिया है। चेन्नई एक्सप्रेस,पठान,जवान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
5. फिल्मफेयर पुरस्कार
बॉलीवुड के कहे जाने वाले किंग खान शाहरुख खान आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार अपने नाम किया है इन्होंने पहला पुरस्कार 2011 में “माई नेम इस खान” के लिए पाया था
6. शाहरुख खान नेटवर्थ
2024 के मुताबिक शाहरुख खान के पास 7300 करोड़ इन्होंने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में निवेश किया था जिसके कारण उनके संपत्ति में बढ़ोतरी हुआ
सलमान खान के बारे में
सलमान खान पेसे से एक अभिनेता है उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्मो में काम किया है सलमान खान को लोग भाई जान के नाम से भी बुलाते उन्होंने दर्सको के बीच एक अच्छा परदरशन हासिल किया है इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर इनकी पॉपुलरटी है सलमान खान कई सारी हिट फिल्म देकर दर्शको के दिलो में बसे है सलमान खान अपने मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट से जब निकलते है तो उन्हें देखने के लिए दर्शको की भीड़ उमड़ जाती है सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था इनके पिता का नाम सलीम खान है और इनके तीन भाई है अरबाज खान सोहेल खान
1. करियर की शुरुआत
सलमान खान की करियर की शुरुआत 1988 में “बीबी हो तो ऐसी” फिल्म में सहायक भूमिका के तौर पर फिल्म से हुई थी। फिर उसके बाद सलमान खान ने मुख्य भूमिका तौर पर “मैने प्यार किया” जैसे सुपरहिट से हुई सलमान खान ने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दिया है। जैसे तेरे नाम और वांटेड जैसे सुपरहिट फिल्म देकर फैंस के दिलो में बस गए है।
2. सलमान खान का एजुकेशन
सलमान खान ने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई के बांद्रा सेंट स्टेनिसलास हाई स्कूल से पूरी की सलमान खान ने 12 अभी तक की पढ़ाई पूरी की है इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना कैरियर बनाना चालू कर दिया।
3. सलमान खान इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले भाईजान सलमान खान की इंस्टाग्राम फैंस फॉलोअर्स 69.8 मिलियन है जबकि बॉलीवुड के कहें जाने वाले किंग खान शाहरुख खान की फैंस फॉलोअर्स सिर्फ 47 मिलियन है। सलमान खान का फेसबुक पर फैंस फॉलोअर 35 मिलियन है। और वही शाहरुख खान का फेसबुक पर फैंस फॉलोअर 26 मिलियन है। जो कि सलमान खान से काफी कम है इससे यह पता चलता है कि सलमान खान की फैंस फॉलोअर्स शाहरुख खान से कई ज्यादा अधिक है। इस मामले में “सलमान खान अपने फैंस में शाहरुख खान से ज्यादा लोकप्रिय और प्रसिद्ध है।”
4. सलमान खान की फिल्में
सलमान खान अब तक 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं और उन्होंने अपने पहले फिल्म की शुरुआत बीवी हो तो मैं 1988 से एक सहायक के रूप में की उसके बाद इन्होंने 1989 में मैने प्यार किया फिल्म में लीड रोल में काम किया। दबंग, वांटेड, तेरे नाम, एक था टाइगर, जय हो, राधे मोस्ट वांटेड
5. सलमान खान फिल्म फेयर अवॉर्ड
सलमान खान को अब तक सिर्फ दो बार फिल्म फेयर का अवॉर्ड मिला है।
कुछ कुछ होता है। फिल्म मे सलमान खान को सपोर्टिंग रोल में अवॉर्ड मिला और मैने प्यार किया में बेस्ट डेब्यू का अवार्ड मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड में सलमान खान शाहरुख खान से थोड़ा कम है लेकिन फैन फॉलोअर्स में सलमान खान शाहरुख खान से ज्यादा लोकप्रिय है।
6. सलमान खान नेटवर्थ
सलमान खान का कुल सम्पत्ति 2024 के मुताबिक लगभग 2900 करोड़ है। सलमान खान एक सफल एक्टर है और उन्होंने अपने करियर में बहुत मेहनत और परिश्रम किया है सलमान खान के पास भले ही शाहरुख खान से कम पैसा है लेकिन सलमान खान शाहरुख खान से फैंस फॉलोअर्स और पॉपुलरिटी में ज्यादा लोकप्रिय है।