दोस्तों जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि पिछले गुरुवार यानी 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई स्त्री 2 ( Stree 2 ) श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म और जिसको डायरेक्ट किया है अमर कौशिक ने और लिखा है नीरेन भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे फिल्म के मुख्य किरदार में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी
बजट ( Budget )
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 15 अगस्त के खास मौके पर आये फिल्म स्त्री 2 ( Stree 2 ) हॉरर कॉमेडी मूवी जिसका रियल बजट है 50 करोड़ और अभी तक इस फिल्म में अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है और इस फिल्म की अवधि 149 मिनट है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Box office collections)
स्त्री 2 ( Stree 2 ) हॉरर कॉमेडी मूवी 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई सिनेमाघर में धमाल मचा दिया रिकार्ड तोड़ कमाई की स्त्री 2 राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मूवी बेहतरीन परफॉर्मेंस करके रिकॉर्ड तोड़ कमाई की अभी तक 2024 में जो सबसे बड़ी फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली हैं। उन फिल्मों को स्त्री 2 फिल्म टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है। अगर हम 300 करोड़ के कलम में शामिल होने वाली 5 टॉप फिल्म के बारे में बात करूं तो सबसे पहले जवान फिल्म का नाम आता है जिसने 5 दिनों में ही 300 करोड रुपए की कमाई कर ली थी और दूसरे नंबर में शाहरुख खान की ही मूवी पठान आता है। जिसने 6 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे नंबर पर एनिमल मूवी आता है। इसने भी 6 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की और दोस्तों चौथे नंबर पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ( Stree 2 ) आती है। जिसने 8 दिनों में 300 करोड रुपए का कलेक्शन किया था। ने पहले ही दिन में स्त्री 2 ने पूरे इंडिया से 64 करोड़ 80 लांख रुपए की कमाई की और पूरे वर्ल्ड में 84 करोड रुपए की कमाई कर लिया फिल्म के दूसरे दिन की कलेक्शन मैं फिर मैं 35 करोड़ 30 लांख रुपए की कमाई की और तीसरे दिन मैं 45 करूं 70 लांख रुपए की कमाई की और चौथे दिन में फिर मिलेंगे 58 करोड़ 20 लख रुपए की कमाई की और पांचवें दिन फिल्म ने 38 करोड़ 40 लांख रुपए छठे दिन फिल्म ने 26 करोड़ 80 लांख रुपए सातवें दिन फिल्म ने 20 करोड़ 40 लांख रुपए कमाए थे फिल्म ने आठवें दिन 18 करोड़ 20 लांख रुपए का कुल कलेक्शन किया अपने पहले आठवें दिन में ही फिल्म स्त्री 2 ने इंडिया से 308 करोड रुपए का कुल कलेक्शन किया था। अपने दसवें दिन में फिल्म स्त्री 2 इंडिया से 350 करोड रुपए का कलेक्शन करने वाली है। फिल्म स्त्री 2 पूरे वर्ल्ड में लगभग 500 करोड रुपए का कलेक्शन करने वाली है।