टीवी का सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा सीरियल अनुपमा है अगस्त 2024 के रिपोर्ट के अनुसार यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल है। इस सीरियल में कभी-कभी दर्शकों की संख्या में गिरावट हुई इसके बावजूद भी यह सीरियल भारत का सबसे लोकप्रिय सीरियल है। अनुपम टीवी सीरियल की कहानी बहुत ही अनोखी और दिल को टच कर देने वाली कहानी है सीरियल में अनुपम एक ग्रहणी है जो तलाक के बाद घर को संभालते हुए अपने सपनों को पूरा करती है। यह हिंदी ड्रामा सीरियल है। स्टार कास्ट में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदरसा शर्मा आदि है इसकी IMDB रेटिंग 3.9/10 है। इस सीरियल को 13 जुलाई 2020 को रिलीज किया गया।
गुम है किसी के प्यार में
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अच्छी देखी जाने वाली सीरियल की बात करें गुम है किसी के प्यार मैं सीरियल का नाम आता है इसकी टीआरपी रेटिंग 2.2/10 है। दर्शकों ने लगातार इसको प्यार दियाहै लेकिन इस गुम है किसी के प्यार में हफ्ते इसकी टीआरपी रेटिंग में गिरावट हुई गम है। किसीके प्यार में सीरियल 5 अक्टूबर 2020 को भारत में प्रसारित हुए गुम है किसी के प्यार में सीरियल एक अधिकारी आईपीएस लड़के के जीवन के संघर्ष पर आधारित है। इस सीरियल का कुल एपिसोड 1243 है सीरियल का प्रसारण स्टार प्लस पर किया गया । गम है किसी के प्यार में सीरियल के लेखक राजेश चावला है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी का सबसे लोकप्रिय सीरियल में से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नंबर तीसरी पर आता है। यह एक हिंदी लैंग्वेज में बनी सीरियल फैमिली सीरियल है गूगल पर सीरियल की आईएमडीबी रेटिंग 8.2/10 तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 को भारत में सोनी सब चैनल पर प्रसारित किया गया था। कास्ट मै दिलीप जोशी दिशा वकानी इस सीरियल के डायरेक्टर धर्मेश मेहता अभिषेक शर्मा धीरज पालसेतकर
ये रिश्ता क्या कहलाता है
यह रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर यह एक ड्रामा हिंदी लैंग्वेज की फैमिली सीरियल है इसका गूगल पर आईएमडीबी रेटिंग 2.4 आउट ऑफ़ 10 में से है और 75% गूगल उपभोग करता मैं इस टीवी शो को पसंद किया है इसके स्टार कास्ट में अक्षरा, नैतिक, नायरा, कार्तिक यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल की शुरुआत 12 जनवरी 2009 को प्रसारित किया गया था ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता राजन शाही है।
रामायण
रामायण सीरयल इंडिया का लोकप्रिय और प्रसिद्ध सीरियल था इस सीरियल का प्रसारण 1987 से 1988 तक हुआ था उत्सवके निर्माता रामानंदसागर क्या रामायण सीरियल 90 के दशक में सबसे लोकप्रिय सीरियल माना जाता था रामानंद सागर का रामायण सीरियल एपिसोड की संख्या लोग लॉकडाउन में भी इस सीरियल को दोबारा पसंद किया इसकी अवधि 35 मिनट है इसे गुजरात में उमर गांव में शूटिंग किया गया था। रामायण सीरियल को कन्नड़ तमिल मराठी हिंदी तेलुगू सभी भाषाओं में प्रसारित किया गया था इसके स्टार कास्ट में अरुण गोविल, सुनील लाहरी, दीपिका चिखलिया है।