what Sunil Shetty left Bollywood | सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा

90 के दशक के माने जाने वाले सुपरस्टार  Suniel Shetty आखिरकार अब फिल्मे करना क्यों छोड़ दिए हैं। क्यों फिल्में नहीं कर हैं उन्हीं के साथ के कलाकार अक्षय कुमार , अजय देवगन अभी भी फिल्मों में लगातार काम कर रहे। आखिरकार क्या वजह है कि सुनील शेट्टी काम करना छोड़ दिये आपको यह बता दे कि अब सुनील शेट्टी लीड रोल में फिल्मों में काम नहीं कर पा रहे हैं। या तो यह कर रहे हैं यह फिर “सहायक कलाकार” के रूप में सुनील शेट्टी हिंदी, मलयालम, तेलुगू आदि सभी भाषाओं में काम कर रहे हैं लेकिन Suniel Shetty लीड रोल में नही दिखाई देते आपको बता दे कि इनका उम्र अब 62 साल हो गया है इसलिए इन्हें लीड रोल में नहीं लिया जाता है।

आपको बता दें कि “दरबार फिल्म” का प्रमोशन करते हुए एक इंटरव्यू की दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी और रजनीकांत अभिनेता रजनीकांत ने इंटरव्यू में बताया कि अभिनेता सुनील शेट्टी पिछले 4 से 5 साल के बाद फिल्मे में कर रहे पिछले 4 से 5 सालों से उनके पिता की तबीयत खराब थी और यह अपने पिता का देखरेख कर रहे थे क्योंकि वे अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और इसके लिए इन्होंने अपनी एक्टिंग को भी छोड़ दिया था और जब इनके पिता पूरी तरह से ठीक हो गए तब उन्होंने 9 जनवरी 2020 में अभिनेता रजनीकांत के साथ Darbar फिल्म मे विलन का काम किया और इसी वजह से सुनील शेट्टी के फैंस बॉलीवुड के फिल्मों मे नहीं देख पाएwhat Sunil Shetty left Bollywood | सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा

आपको बता दे कि सुनील शेट्टी साल 1992 में Balwaan फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री किया इसे 1 साल पहले अजय देवगन को “फूल और कांटे” फिल्म से सफलता मिल चुकी थी और वही अक्षय कुमार को “खिलाड़ी” फिल्म से जबरदस्त सफलता मिल चुकी थी। और सुनील शेट्टी  ( Sunil Shetty ) को बलवान मूवी से भी सफलता मिल गई और इसके बाद सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ वक्त हमारा है फिल्म में काम किया। और अजय देवगन के साथ “दिलवाले” फिल्म में नजर आए और यह दोनों फिल्म भी कमरसली सक्सेसफुल रही इसके बाद सुनील शेट्टी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपना पैर जमाने में कामयाब होते रहे साल 1994 में आई “अंत” फिल्म बहुत ही एडवेंचर रही उसके बाद वे “मोहरा” फिल्म में नजर आए कुछ ही फिल्मों से इन्हें बड़े-बड़े एक्शन हीरो की लिस्ट में बिना जाने लगा अब इंडस्ट्री को सनी देओल संजय दत्त और अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ-साथ सुनील शेट्टी जैसे एक्शन हीरो भी मिल चुके थे तो आपको बता दे की अभिनेता सुनील शेट्टी को सबसे बड़ी सफलता साल 1994 में “गोपी किशन” फिल्म से मिली एक्शन के साथ-साथ सुनील शेट्टी की कॉमिक अवतार से भी लोगों को मिलने का मौका मिला फिल्म के गाने ब्लॉकबस्टर रही और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही

what Sunil Shetty left Bollywood | सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा

सुनील शेट्टी को जरूर से ज्यादा छोटी मल्टी स्टार्  फिल्मों में काम करना जब इन्हें लीड हीरो के रूप में काम करना चाहिए था उसे समय ये बहुत ही जल्दी निगेटिव और सपोर्टिंग रोल की तरफ शिफ्ट हो गए और पिछले 5 से 6 सालों में लीड हीरो के रूप में इन्होंने सुपरहिट फिल्में नहीं दिया हर फिल्म में ये सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए हैं। अब तक एक सफल हीरो की इमेज टूट चुकी थी इन्हे “चुप चुप के” “कैस” “हलच” वन टू थ्री और “लूट” जैसी फिल्मों में देखा जाने लगा सुनील शेट्टी धीरे-धीरे ऐस लीड हीरो अपनी पहचान खोलने गए 2010 में सुनील शेट्टी Suneel shetty फिल्म आई थी “रेड अलर्ट” फिल्म को बहुत ही सराय गया था लेकिन या फिर मुकम्मल सीआईडी बॉक्स ऑफिस पर फेसबुक कमर्शियल बहुत ही सराय गया था मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर “कमर्शियली फ्लॉप” हो गई तो दोस्तों यह सब बातें रही सुनील शेट्टी कैरियर एस ये लीड हीरो में बिल्कुल खत्म कर दिया।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now