दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री “Aishwarya Rai” जिसके खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए। और जिनके साथ काम करने के लिए सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी तरसने लगे। जिसने 20 साल तक की उम्र में 100 से ज्यादा अवार्ड और सबसे कम उम्र में “पद्म श्री” अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री बनकर इतिहास रच दिया और इन्होंने 1994 में “Miss World” की प्रतियोगिता जीत ली डांस में जज न्यू यॉर्क और लंदन के मैडम डिसोज म्यूजियम में स्टैचू और ओबरा बिन शो में आने वाली भारत की पहली अभिनेत्री जिनके ऊपर “17000″ से ज्यादा वेबसाइट मौजूद है। जो दुनिया भर की मैगजीन के कवर पर सबसे ज्यादा छापने वाली भारतीय अभिनेत्री है। और जिनकी एक झलक पाने के लिए भारत तो क्या इंग्लैंड और दुबई में भी पूरे दिन ट्रैफिक जाम लग जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की पूरी दुनिया में इतना शोहरत कमाने के बावजूद और फिल्मों को अपने दम पर हिट कराने वाली अभिनेत्री बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान से ब्रेकअप करने के बाद इन्हें कई बडी फिल्मों के शूटिंग के पीछे से निकाल दिया गया और “Aishwarya Rai” को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया
और क्या आप विश्वास करेंगे कि यह विश्व सुंदरी अभिनेत्री अपनी लाइफ से कंप्रोमाइज करके एक फ्लॉफ एक्टर से शादी कर ली जिसका नाम “Abhishek Bachchan” हैं तो आखिर क्या वजह रही कि विश्व सुंदरी कहीं जाने वाली अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ इतनी उतार चढ़ाव रही और क्यों शादी के “16 साल बाद एक बेटी” होने के बावजूद पति से इनके अलग होने की खबरों में सबके होश उड़ा दिए
बताएंगे और भी बहुत कुछ आप इस पोस्ट को पढ़ते रहिए और आखिर में कमेंट करके बताइए कैसा रहा दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं टाइम मैचिंग के दुनिया की 100 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट बेशुमार बॉलीवुड इतिहास की सबसे चर्चित अभिनेत्री में से एक एक्सेप्शनल ब्यूटी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की “1 November 1973” कर्नाटक के मैंगलूर में एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिवार में जन्मी ऐश्वर्या बचपन से ही इंटेलिजेंट थी और बचपन से ही इन्होंने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी और पढ़ाई के साथ ही एक पार्ट टाइम मॉडलिंग भी करने लगी जहां उनकी लुक्स के बदौलत है बहुत जल्दी फेमस होने लगी इसी दौरान इन्हें कुछ टीवी ऐड भी मिलने लगे जिम महिमा चौधरी के साथ किये इनकी पेप्सी “ad” ने इन्हें फेमस करने का काम किया। फिल्म डायरेक्टर इन्हें अप्रोच करने लगे हालांकि ऐश्वर्या अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी इसलिए इन्होंने सभी आपस ठुकरा दिए तभी “Aishwarya” साल “1994 में “Miss World” का किताब जीत लिया इसके बाद एक बार फिर उनके सामने फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई हालांकि ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड बनने के “3 साल बाद बॉलीवुड” में डेब्यू किया इससे पहले यह कुछ तमिल फिल्मों में काम कर चुकी थी और ढेर सारे “Advertisement” और मॉडलिंग में काफी बिजी रहती थी। फिर इन्हें जो पहले हिंदी फिल्म मिली और थी और प्यार हो गया फिल्म ने एवरेज कमाई की लेकिन “Aishwarya” को इससे कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी।
फिर इसी दौरान उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई बताया जाता है कि उसे दौरान सलमान खान संगीता बिजलानी से ब्रेकअप के बाद पाकिस्तानी अमेरिकन एक्ट्रेस सोमा अली कमिटेंट रिलेशनशिप में थे। और दोनों की शादी का आप लगाया जा रहा था ऐश्वर्या को भी अब अपनी फिल्में लिफ्ट करने के लिए एक बड़ी हिट की जरूरत थी तभी साल 1999 में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसका नाम था “Ham Dil De Chuke Sanam” बताते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को ऐश्वर्या राय का नाम सजेस्ट किया क्योंकि जब वह पहली बार ऐश्वर्या से मिले थे तभी से उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे ऐश्वर्या पर लिखी गई किताब “HALL OF FAME AISHWARYA RAI” के मुताबिक के साल 1997 में सलमान ने डायरेक्टर मंजूर खान की फिल्म “Josh” मैं काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उस फिल्म में इन्हें ऐश्वर्या के भाई का किरदार निभाना था और सलमान ऐसा नहीं करना चाहते थे। खैर सलमान के सिफारिश पर ऐश्वर्या को फिल्म के लीड एक्ट्रेस के रूप में “Sanjay Leela Bhansali” ने कास्ट कर लिया जैसे-जैसे फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की शूटिंग आगे बढ़ी।
सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी
सलमान खान ऐश्वर्या के करीब आने और उन्हें इंप्रेस करने की तमाम कोशिश से करने लगे हैं और आखिरकार ऐश्वर्या भी सलमान को पसंद करने लगी और उनकी एक केमिस्ट्री इस फिल्म में भी देखी जा सकती है। फिल्मी मैगजीन और बॉलीवुड की गलियों से होते हुए जब यह खबर सलमान की गर्लफ्रेंड सोमा अली तक पहुंची तो उन्होंने सलमान के साथ इस देश को भी छोड़ दिया और वह अमेरिका चली गई सोमवार से ब्रेकअप के बाद “Salman” और ऐश्वर्या अब Officially एक दूसरे को डेट करने लगे क्योंकि अब इनके मिलने जुलने पर किसी को नाराज भी नहीं होती थी ऐश्वर्या तो 25 साल की थी और सलमान इसे 8 साल बड़े यानी 33 साल के थे लेकिन इन दोनों की जोड़ी इतनी खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखती थी की बॉलीवुड गली यारों से लेकर दर्शकों तक सभी उनके फैन हो गए हालांकि यह वही दौर था जब सलमान खान को बॉलीवुड के “BAD BOY” के नाम से जाना जाता था और ये अपनी गर्लफ्रेंड बदलने के साथ-साथ अपने खतरनाक गुस्से के लिए भी जाने जाते थे यही वजह थी कि जब सलमान के रिश्ते के बारे में ऐश्वर्या की पेरेंट्स को पता चला तो वे ऐश्वर्या से बेहद नाराज हुए बताते हैं कि घर में इस मुद्दे पर काफी तनाव के बाद ऐश्वर्या ने अपने पेरेंट्स का घर छोड़ दिया और लोखंडवाला के ब्लूक हिल्ड टावर में एक फ्लैट लेकर अकेली रहने लगी साल 1999 से 2000 तक Salman Khan और Aishwarya का रिलेशनशिप अच्छा चलता रहा और कई बार इनके शादी की बात भी सामने आई थी और कई बार ऐश्वर्या अपने “Boyfriend” सलमान की फैमिली के साथ देखी जाती थी।
लेकिन फिर एक खबर सामने आई के सलमान शराब भी पीते हैं। और इससे ऐश्वर्या और उनके बीच अक्सर झगड़ा हो जाते थे कई खबरों ने यह खुलेआम छापा की ड्रिंक करने के बाद नशे में “Salman Aishwarya” के साथ मिस बिहेव करते हैं वह ऐश्वर्या को फोन कर उनसे झगड़ा करते हैं और चिल्लाते हैं कभी-कभी तो ऐश्वर्या के घर पहुंच जाते हैं और अंदर से चिल्लाने की आवाजे आती है जानकारों की माने तो सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी पॉजिसिब थे उन्हें उन्हें हमेशा यह लगता था कि ऐश्वर्या अपने फिल्मों के Kostar के साथ रिश्ते में है और सलमान को चीट कर रही हैं इस चक्कर में सलमान अक्सर नाराज हो जाते रात भर चिल्लाते हैं और जब सुबह में उनका नशा उतर जाता तो ऐश्वर्या को “Sorry” बोल देते इस बारे में बात करते हुए साल 2002 में ऐश्वर्या ने “BOMBE TIMES” को दिए एक इंटरव्यू में बताया की सलमान के बुरे व्यवहार और अपमान को चुपचाप सहती रही हालांकि जब ऐश्वर्या को समझ आ गया कि यह बातें कभी बदलने वाली नहीं है तो इन्होंने सलमान से दूरी बनानी शुरू कर दी इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे ऐश्वर्या को स्टॉप से रिलेशनशिप से निकलने की एक बड़ी वजह दे दी हुआ ये कि “सलमान खान” के पास उनकी x गर्लफ्रेंड सोमा अली का फोन आया और वह बिना ऐश्वर्या को बताएं उनसे मिलने अमेरिका चले गए पता चला कि सोमा अली के पिता बीमार थे जो अमेरिका के किसी अस्पताल में एडमिट थे और सोमा को हेल्प की जरूरत थी तो उन्होंने अपने x बॉयफ्रेंड यानी सलमान को याद किया और सलमान भी वहां जा पहुंचे
लेकिन सलमान जब वापस भारत लौटे तो ऐश्वर्या ने उनसे इस बारे में पूछा और फिर दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ ये साल 2001 की बात है जब ऐश्वर्या ने ये कह दिया की वो अब सलमान से रिश्ता तोड़ना चाहती है। लेकिन सलमान इस बात के लिए अभी तैयार नहीं थे वो किसी भी कीमत पर ऐश्वर्या को छोड़ना नहीं चाहते थे जब वह नशे में होते हैं तो सारी हदें पार कर जाते हैं और सुबह नशा उतारने पर ऐश्वर्या से माफी मांग लेते हैं और ऐसे Behave करते जैसे कुछ हुआ ही नहीं यह सारी बातें ऐश्वर्या ने खुद ही अपने इंटरव्यू में खैर यह वही दौर था जब ऐश्वर्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद कामयाब चल रही थी और बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट में बेशुमार हो चुकी थी तबीयत कुछ बड़ी फिल्मों में भी काम कर रही थी और जिसकी शूटिंग में ये बिजी रहा करती और वही उनकी पर्सनल लाइफ काफी डिस्टर्ब हो चुकी थी की इन दोनों में ऐश्वर्या को बैलेंस बना पाना अब ऐश्वर्या को बहुत “Difficult” लगने लगा तभी एक दिन सलमान खान नशे में ऐश्वर्या के लोखंडवाला अपार्टमेंट में नशे में पहुंचे और फ्लैट के बाहर खूब हंगामा करने लगे लेकिन इस बार ऐश्वर्या ने दरवाजा नहीं खोला क्योंकि वह रोज-रोज के इस ड्रामा से तंग आ चुकी थी पर अब इससे किसी भी तरह छुटकारा पाना चाहती थी उसे रात कुछ देर चले हंगामा के बाद ऐश्वर्या ने अपने पिता को फोन कर बुलाया सलमान लगातार ऐश्वर्या को गालियां दे रहे थे। और दरवाजा पीटते जा रहे थे देखते ही देखते हैं वहां सारे पड़ोसी भी जुट गए और मामला बढ़ता चला गया दरवाजा नहीं खोलने की गुस्सा सलमान ने ऐश्वर्या की बाहर पार्किंग में खड़ी कार पर निकाल दिया आखिरकार वहां पुलिस पहुंची और सलमान को ले गई बताया गया कि ऐश्वर्या के पिता ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी और दूसरे दिन सलमान पर “FIR” भी दर्ज करवा दिया इससे सलमान का पर और भी चढ़ गया और सलमान ने ऐश्वर्या के पिता पर भी अपनी भड़ास निकाली और उन्हें भी उल्टा सीधा कह दिया बाद में सलमान ने खुद एक इंटरव्यू में माना की वो ऐश्वर्या के पेरेंट्स के लिए “Disrespectful” रहे थे इसलिए ऐश्वर्या का गुस्सा करना जायज था
इसके कुछ दिन बाद ऐसी खबर आई कि सलमान ने ऐश्वर्या के फिल्म के सेट पर जाकर हंगामा किया है “कुछ ना कहो फिल्म” में “Aishwarya” और “Abhishek Bachchan” साथ काम कर रहे थे सलमान ने उस दिन ऐश्वर्या की कार में तोड़फोड़ की जिससे शूटिंग डिस्टर्ब हो गई इसके बाद एक पार्टी में सलमान डायरेक्टर “सुभाष गई” को थप्पड़ मार दिया जिससे खूब हंगामा हुआ हालांकि उनके पिता सलीम खान के कहने पर सलमान ने उनसे माफी मांग ली इसी बीच साल 2002 में हुए “फिल्म फेयर अवार्ड” में ऐश्वर्या जब पहुंची तो उनके एक हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था और रात के फंक्शन में भी उन्होंने काला चश्मा लगा रखा था ऐश्वर्या को ऐसा देखकर कई अखबारों ने यह छाप दिया की सलमान ने उन्हें चोट पहुंचाई है। और इसे छुपाने के लिए ऐश्वर्या ने चश्मा लगाया था हालांकि उसे वक्त ऐश्वर्या ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वह सीडीओ से गिर गई थी लेकिन ब्रेकअप होने के चार महीने बाद 27 Sep 2002 को “TIMES OF INDIA” मे छपे एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा ब्रेकअप होने के बाद भी वह हमेशा हमें फोन करता था और गाली गलौज देता था।
खैर साल 2002 में आई फिल्म “हम तुम्हारे हैं सनम” सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ आखिरी फिल्म था इस फिल्म में ऐश्वर्या “सलमान खान” की मंगेतर बनी हुई थी कहा जाता है कि अपार्टमेंट वाले मामले के बाद सबको यह लगने लगा कि अब सलमान शांत हो जाएंगे और ऐश्वर्या की जिंदगी भी नॉर्मल हो जाएगी हालांकि ऐसा हुआ नहीं जराअल इसी दौरान साल 2002 में ऐश्वर्या की एक फिल्म “Chalte Chalte” की सेटिंग शुरू हुई जिसमें उनके अपोजिट शाहरुख खान को कास्ट किया गया हालांकि एक दिन जब इस फिल्म का एक गाना शूट हो रहा था तभी अचानक सलमान खान नशे में धुत होकर इस फिल्म के सेट पर जा पहुंचे अब पहुंचते ही ऐश्वर्या को गालियां देने लगे और कहने लगे कि उनका शाहरुख खान के साथ अफेयर चल रहे हैं। सभी हैरान थे कई क्रू मेंबर ने सलमान को समझाने की भी कोशिश की हालांकि सलमान नहीं माने और घंटो वहां हंगामा करते रहे इस वजह से शूटिंग भी कैंसिल हो गई इसके बाद आनन फानन में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी और “Shah Rukh Khan” ने इस फिल्म से ऐश्वर्या राय को हटाने का फैसला किया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया जिससे आगे इस तरह का कोई और ड्रामा ना हो जब ऐश्वर्या को इस बारे में पता चला तो वह “शाहरुख खान” से काफी नाराज हुई क्योंकि उन्हें शाहरुख से सपोर्ट की उम्मीद थी पर फिल्म में “शाहरुख” का भी पैसा लगा था इसलिए वह किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे इस हंगामा के दूसरे दिन सलमान खान वापस सेट पर पहुंचे और शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर से माफी मांग ली और इनमें आपस में सुलाह भी हो गई हालांकि बिना किसी गलती के ऐश्वर्या के हाथ से यह फिल्म जा चुकी थी जानकारों की माने तो इस घटना का इन्हें ऐसा असर हुआ कि इन्हे “Veer Zaara , Main Hoon N” जैसी दो और बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया बताते हैं की फिल्म मेकर्स को तब ये लगने लगा की ऐश्वर्या को फिल्म में कास्ट करने का मतलब है। कि सलमान खान से डायरेक्ट पंगा लेना। और कोई भी ऐसा नहीं करना चाहता था क्योंकि सलमान के दबंग नेचर को सभी जानते थे पहले ऐश्वर्या को प्यार करने की सजा मिली पहले अपने प्यार के हाथों जलील होती रही और जब हिम्मत करके अलग हुई तो फिल्मों से हाथ धोना पड़ा ये इंसिडेंट हमें यह सोचने पर मजबूर करता है इस “24 सेंचुरी” में भी हमारे देश में लड़कियों की हालत कितनी खराब है। और बॉलीवुड जैसी मॉडल और प्रोग्रेसिव माने जाने वाली इंडस्ट्री भी औरतों को लेकर कितनी वायेस्ट और इमोशनल लेस है।
खैर कहानी में आगे बढ़े तो इन्हीं वजहों से साल 2002 के बाद ऐश्वर्या को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिल सकी हां पहले से बन रही फिल्म “Devdas” जरूर रिलीज हुई और यह ऐश्वर्या की उसे दूर की आखिरी हिट फिल्म भी मानी गई देवदास उसे साल के “कांस फिल्म महोत्सव” में स्पेशल स्क्रीनिंग पानी वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई और इसने भारत और अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा गढ़ दिए हालांकि इसके बाद ऐश्वर्या ने अपने करियर में स्ट्रगल ही करती रही और छोटे-मोटे प्रोडक्ट्स में काम करते रही तभी साल 2003 में इन्हें एक फिल्म मिली “Kyon Ho Gaya Na” जिसमें उनके को स्टार “Vivek Oberoi” थे इस फिल्म में काम करने के दौरान ऐश्वर्या और विवेक ओबरॉय में अच्छी दोस्ती हो गई बताते हैं कि इसी साल यानी साल 2003 में ऐश्वर्या 30 साल की हुई और उनके इसी “Birthday” पर विवेक ओबरॉय ने इन्हें 30 बर्थडे गिफ्ट दिए जिससे इन्हें स्पेशल फील कर सके विवेक ओबरॉय द्वारा ऐश्वर्या को इस तरह गिफ्ट दिए जाने की खबर जब सलमान खाने तक पहुंची तो वह एक बार फिर से अपना आपा खो बैठे विवेक ओबेरॉय के अनुसार जब रात में फोन करके सलमान खान ने उन्हें धमकी और गालियां दी तो विवेक ने भी पलट कर उन्हें जवाब दिया और उन्हें मिलने के लिए बुलाया हालांकि सलमान नहीं पहुंचे फिर विवेक ओबेरॉय ने तुरंत एक प्रेस कॉन्फिडेंट की और सारी बातें मीडिया में खुलकर बताइए दी विवेक ने यह भी कहा कि वह ऐश्वर्या को डेट कर रहे हैं। इसलिए “Salman Khan” से उन्हें धमकियां मिल रही है लेकिन फिर इस प्रेस कॉन्फिडेंस के लिए भी विवेक ओबरॉय का खूब मजाक उड़ाया गया और कुछ लोगों ने तो इसे विवेक का पब्लिसिटी स्टैंट बता डाला क्योंकि विवेक एक ब्लॉक एक्टर थे और ऐश्वर्या एक सुपरहिट एक्ट्रेस खैर यह सब महीना तक चलता रहा और ऐश्वर्या को भी विवेक का यह तरीका पसंद नहीं आया था हालांकि तभी सलमान खान की जिंदगी मे “Katrina Kaif” की एंट्री हुई और फाइनली उन्होंने ऐश्वर्या का पीछा छोड़ दिया।इ
स तरह साल “1999″ से लेकर “2003″ तक अपने एक गलत रिश्ते में होने की वजह से ऐश्वर्या ने बहुत कुछ खो दिया और इनका करियर ग्राफ जितनी तेजी से ऊपर उठा था उतनी ही तेजी से नीचे गिर गया और उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में भी जा चुकी लेकिन तभी साल 2005 में ऐश्वर्या राय को “बंटी और बबली” फिल्म में एक आइटम नंबर करने का मौका मिला “Amitabh Bachchan” और “Abhishek Bachchan” के साथ फिल्माया गया यह गाना इस कदर हिट हुआ कि सबकी जुबान पर चढ़ गया और सदियों से लेकर पार्टी तक हर जगह इस गाने ने धूम मचा दी “मेरा चैन मैंने सब उजड़ा” कजरारे सॉन्ग को इनका कम बैक गाना माना गया और इसके बाद भी नहीं फिर से कुछ अच्छी फिल्मों में जैसे Umrao Jaan , Dhoom 2 , Guru मैं काम करने का मौका मिला गौर करने वाली बात ऐसी कजरारे सॉन्ग हिट होने के बाद यह जो तीन अच्छी फिल्में ऐश्वर्या को मिली यह सभी अभिषेक बच्चन साथ थी वैसे तो करियर की शुरुआती दौर में ही ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था लेकिन अब लगातार एक साथ काम करने के दौरान दोनों की केमिस्ट्री खूब अच्छी लगने लगी और यह आप स्क्रीन भी स्पार्ट किया जाने लगे तब तक Abhishek भी प्यार में दो बार धोखा खा चुके थे और “Karisma Kapoor” से इनकी सगाई और “Rani Mukherjee” से इनका रिलेशन टूट चुका था साल 2007 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया और ऐश्वर्या ने हां कर दी दोनों के परिवार को भी इससे कोई आपत्ति नहीं हुई और April 2007 में धूमधाम से “Aishwarya” और “Abhishek Bachchan” की शादी हो गई।
लेकिन इस शादी को लेकर ऐश्वर्या को एक ओर ने जहां घेरा तो वही दूसरी ओर ने खूब सहानुभूति जताई जो कि लोगों का कहना था कि सलमान खान के इंसिडेंट की वजह से इन्हें खुद से कम अतर जाने वाले एक फ्लॉप एक्टर से शादी नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि वह कहीं से भी इन्हें कंप्लीमेंट नहीं करते खैर ऐश्वर्या ने कभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा और शादी के बाद भी फिल्मों और ऐड में काम करना जारी रखा शादी के बाद उनकी कुछ हिट फिल्मों की बात करें तो साल 2008 में इन्हे “Hrithik Roshan” के साथ इन्हें “Jodha Akbar” में देखा गया और उनके किरदार को भी पसंद किया गया हालांकि साल 2010 में ऋतिक के ही साथ आई फिल्म Guzaarish कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और Akshay Kumar के साथ “Action Replays” भी फ्लॉप साबित हुई। इसके अलावा ऐश्वर्या कुछ इंग्लिश और तमिल फिल्मों में भी काम करती रही। लेकिन उम्र बढ़ाने और Deepika Padukone और “Priyanka Chopra” जैसी नई एक्ट्रेसेस की बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ अब ऐश्वर्या को फिल्में मिलनी कम होती चली गई तभी साल “2011″ में ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया यह वही समय था जब ऐश्वर्या को करियर में ब्रेक लेना पड़ा और अगले 5 साल तक ये किसी बड़े फिल्म में नजर नहीं आ सकती बच्चों को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या का वेट काफी बढ़ गया और लुक भी काफी बदल गया जिस दर्शकों के दिल और दिमाग में उनकी “Miss World” वाली इमेज थी अब ऐश्वर्या के इस लोक को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे थे इसलिए “Aishwarya” टीवी एड्स के अलावा अगले 5 साल तक फिल्मों में काम नहीं किया इस दौरान उनकी जिंदगी भी काफी हद तक बदल गई और कह सकते हैं कि दुनिया की टॉप हंड्रेड पावरफुल लोगों मेसुमार शख्सियत अब घर बैठने पर मजबूर हो और यही कारण है कि अब इन्हें फिल्में करना छोड़ना पड़ रहा है।
FAQ.
1. क्या ऐश्वर्या राय मिस यूनिवर्स है ?
ऐश्वर्या राय मिस यूनिवर्स नहीं ऐश्वर्या राय 1994 में “Miss World” का किताब जीता था सुष्मिता सेन 1994 मिस यूनिवर्स
2. ऐश्वर्या ने सलमान से शादी क्यों नहीं की ?
ऐश्वर्या का कहना है कि “सलमान” शराब पीकर रोज उनसे झगड़ा बदतमीजी करते थे और गाली गलौज देते थे और उन्हें टॉर्चर करते थे रोज-रोज के इस हरकत से वे परेशान हो गई थी जिसके कारण वे सलमान खान से शादी ना करके अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।
3. ऐश्वर्या ने विवेक को क्यों छोड़ा ?
ऐश्वर्या के पहले बॉयफ्रेंड सलमान खान के ऊपर विवेक ओबरॉय ने मीडिया कौन फ्रेंड्स के जरिए मीडिया को बताया की मैं ऐश्वर्या से प्यार करता हूं और इसलिए सलमान खान मुझे फोन पर धमकिया देते हैं जिसके कारण ऐश्वर्या को यह बात ठीक नहीं लगी और यह रिश्ता टूट गया।