अमिताभ बच्चन को बिग बी क्यों कहा जाता है? Why Amitabh Bachchan Is Known A Big B

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक महान और संस्कारी व्यक्ति है। जो अपने छोटे और बड़े एक्टर से बहुत नम्रता से पेस आते है। उनके जैसा संस्कार और आचरण बॉलीवुड के किसी भी एक्टर में नहीं है। साथ ही अमिताभ बच्चन अपने टाइम के बहुत पक्के है वह कही भी जाते है तो अपने टाइम से पहले वहां पहुंचते है। चाहे वह शूटिंग हो या कही और बॉलीवुड के सभी एक्टर उनका सम्मान और उनसे प्रेरणा लेते है। लेकिन क्या आपको मालूम है। की अमिताभ बच्चन को बिग बी क्यों कहां जाता है। नीचे दिए गए हेडिंग में पढ़ें

1. संघर्ष और सफल

अमिताभ बच्चन को बिग बी क्यों कहा जाता है? Why Amitabh Bachchan Is Known A Big B
Image credit IB Times India

अमिताभ बच्चन एक साधारण और मिडिल क्लॉस फैमिली से बिलांग करते है। और उनके लिए यहां इस मुकाम तक पहुंचना कोई मामूली बात नहीं है। अमिताभ बच्चन अपने शुरुआती समय में बहुत कष्ट और बहुत संघर्ष झेला है बॉलीवुड में एक अच्छा पहचान और अभिनेता बनाने का सफर तय करना उनके लिए इतना आसान नहीं था कई बार उन्हें उनके लंबे कद कांठी से उन्हें रिजेक्ट भी किया गया शुरुआत में इतना सब कुछ झेलने के बाद उन्होंने हार नहीं माना फिर उन्होंने 1970 से 80 के दशक में जंजीर, दीवार सोले, मुकद्दर का सिकंदर, डॉन जैसे कई ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दी जिससे उनको एक पहचान मिली और दर्शकों के दिलों में बस गए। अमिताभ बच्चन अब तक 175 से ज्यादा फिल्में की है। और उन्होंने अपने हर फिल्मों में अपना एक अनोखा पहचान बनाया है और इसी वजह से उनके फैंस उन्हें बहुत पसंद करते है। अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पैदा हुए थे और ये एक मिडिल क्लॉस फैमिली से बिलॉन्ग करते है। इनके पिता हरिवंश राय बच्चन है जो हिंदी के एक महान कवि है। और माता का नाम तेजी बच्चन है जो एक हाउस वाइफ है। अमिताभ बच्चन का नाम अमिताभ हरि हरिवंशराय था बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर अमिताभ बच्चन रखा।

अमिताभ बच्चन की इतनी लोकप्रियता होने के साथ साथ इन्होंने अपने करियर में बहुत सारे पुरस्कार अपने नाम किए है। जैसे- तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पूरस्कार बारह फिल्म फेयर पुरस्कार और एक बार दादासाहब फाल्के पुरस्कार भी मिला है। अमिताभ बच्चन एक्टिंग के अलावा सिंगर, और फिल्म निर्देशक भी है। और वो प्रसिद्ध T.V. शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट भी करते है। यह टीवी शो रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट में प्रसारित होता है।

श्रेणी विवरण
जन्मतिथि 11 अक्टूबर 1942
जन्मस्थान प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
आवास मुंबई
नागरिकता भारत
शिक्षा किरोड़ीमल कॉलेज, ज्ञान प्रबोधिनी
पेशा – फिल्म अभिनेता
– फिल्म निर्माता
– गायक
– टेलीविजन अभिनेता
– लेखक
कुल संपत्ति 470,000,000 अमेरिकी डॉलर
हाइट 1.88 मीटर
धर्म हिंदू धर्म
पत्नी जया बच्चन
बच्चे अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा
माता-पिता हरिवंश राय बच्चन (पिता), तेजी बच्चन (माता)
प्रमुख पुरस्कार – पद्म श्री
– पद्म भूषण
– पद्म विभूषण
– दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
– सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

2. शिक्षा और विवाह

अमिताभ बच्चन को बिग बी क्यों कहा जाता है? Why Amitabh Bachchan Is Known A Big B
Images credit TV9 Bharatvarsh
अमिताभ बच्चन पढाई में बहुत अच्छे थे इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई प्रयागराज के ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज स्कूल से हाईस्कूल की पढाई पूरी करके फिर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से इंटर की पढाई पूरी की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी किरोड़ीमल से मास्टर ऑफ आर्ट ( स्नातकोत्तर) की डिग्री प्राप्त की अमिताभ बच्चन अपने कैरियर में बहुत ग्रो किया और उनका बॉलीवुड में बड़ा नाम है। अमिताभ बच्चन ने साल 3 जून 1973 में अभिनेत्री जया बहादुरी से अपना विवाह कर लिया जो बंगाली रीति रिवाज के अनुसार हुई अमिताभ बच्चन के दो संतान हुए बेटी का नाम स्वेता और बेटे का नाम अभिषेक है। बेटी स्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई जो एक बिजनेसमैंन है। और बेटा अभिषेक एक अभिनेता है जो बॉलीवुड के कई सारे फिल्मों में काम किया है। और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से 20 अप्रैल 2007 शादी कर लिया जो एक मॉडल और विश्व सुंदरी रह चुकी है। ऐश्वर्या राय 19 नवंबर 1994 में मिश वर्ल्ड का किताब अपने नाम किया है।

3. बिग बी की उपाधि 

अमिताभ बच्चन को बिग बी क्यों कहा जाता है? Why Amitabh Bachchan Is Known A Big B
Image credit Aaj Tak

बॉलीवुड में बहुत बड़े बड़े एक्टर आए लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपना एक अलग ही नाम बनाया है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय अंदाज से दर्शकों के दिलों को जीत लिया  और 90 के दशक में शोले, जंजीर, सूर्य वंशम, डॉन जैसे दमदार सुपरहिट फिल्में देकर दर्शको और फैंस के बीच अपना एक अलग पहचान बनाया उनके फैंस उन्हें बिग बी , महानायक , शहेनशाह जैसे कई नामों से पुकारने लगे बिग बी का मतलब होता है “बड़ा श्रेष्ठ” यह नाम उनकी सफलता को दर्शाता है।

4. सामाजिक और सांस्कृतिक स्वभाव

अमिताभ बच्चन को बिग बी क्यों कहा जाता है? Why Amitabh Bachchan Is Known A Big B
Image credit India.com
अमिताभ बच्चन एक सामाजिक और दयालु व्यक्ति है। अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पे है वह तक पहुंचना मुश्किल है। लेकिन उनका संस्कार और स्वभाव इतना अच्छा है। की वे अपने से छोटे एक्टर्स को उतना ही आदर और रिस्पेक्ट देते है जितना कि वे एक बड़े एक्टर को देते है। जितने भी एक्टर या ऐक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके है वो अमिताभ बच्चन का तारीफ करते है और फिर दुबारा उनके साथ काम करना चाहते है। क्योंकि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला अमिताभ बच्चन सिनेमा के बाहर भी वो लोगों की रेस्पेक्ट और आदर एवं सम्मान करते है। उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक स्वभाव बहुत अच्छा है।

FAQ.

1. अमिताभ बच्चन के असली पिता कौन है?

बॉलीवुड के महानायक बिग बी और शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के रियल पिता है डॉ. हरिवंशराय बच्चन जो एक हिंदी के महान कवि भी है।

2. अमिताभ बच्चन का एज कितना है?

2024 के हिसाब से अमिताभ बच्चन का इज 82 वर्ष है। क्योंकि इनकी डेट ऑफ बर्थ 11 अक्टूबर 1942 है।

3. अमिताभ बच्चन का असली नाम?

अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ हरिवंश बच्चन था लेकिन इन्होंने अपना नाम बदल कर अमिताभ बच्चन रख लिया।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now